14वीं सीनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल ने हासिल किया तीसरा स्थान

 कुरूक्षेत्र के श्रीकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित 14वीं सीनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। यह स्थान हिमाचल प्रदेश की टीम ने युगल मुकाबले में हासिल किया

Apr 1, 2024 - 19:22
 0  98
14वीं सीनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल ने हासिल किया तीसरा स्थान
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  01-04-2024

 कुरूक्षेत्र के श्रीकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित 14वीं सीनियर नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। यह स्थान हिमाचल प्रदेश की टीम ने युगल मुकाबले में हासिल किया। 
प्रतियोगिता का आयोजन 29 मार्च से 31 मार्च तक किया गया।  हिमाचल प्रदेश ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोबिंद सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 25 महिला व पुरूष खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 
उन्होंने बताया कि हिमाचल इस आधुनिक भारतीय खेल में ऊंचाइयों की तरफ अग्रसर हो रहा है। यह खेल प्रदेश में अपनी  अलग पहचान बना रहा है। यह खेल कम खर्चीला और छोटे ग्राउंड में खेले जाने वाला भारतीय मिट्टी का अपना पहला खेल है। युवा इस खेल से जुडक़र नशे समेत तमाम बुराइयों से बच सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow