ओपीएस विवाद पर जयराम ठाकुर का स्पष्टीकरण बोले , मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर किया गया प्रचारित 

विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एक बार फिर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को लेकर दिए गए अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते नजर आए। उन्होंने कहा कि उनके बयान को कांग्रेस की ओर से जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया गया ताकि कर्मचारियों में भ्रम पैदा किया जा सके। दरअसल जयराम ठाकुर ने सदन में कहा था कि प्रदेश में जब भाजपा सरकार बनेगी तो वह कांग्रेस सरकार द्वारा पहले दिन से लिए गए फैसलों की समीक्षा करेगी

Nov 27, 2025 - 18:33
 0  5
ओपीएस विवाद पर जयराम ठाकुर का स्पष्टीकरण बोले , मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर किया गया प्रचारित 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  27-11-2025

विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एक बार फिर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को लेकर दिए गए अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते नजर आए। उन्होंने कहा कि उनके बयान को कांग्रेस की ओर से जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया गया ताकि कर्मचारियों में भ्रम पैदा किया जा सके। दरअसल जयराम ठाकुर ने सदन में कहा था कि प्रदेश में जब भाजपा सरकार बनेगी तो वह कांग्रेस सरकार द्वारा पहले दिन से लिए गए फैसलों की समीक्षा करेगी। 
इस बयान के बाद कांग्रेस ने प्रचार किया कि भाजपा ओल्ड पेंशन योजना को भी बंद करने जा रही है। इस मुद्दे पर जयराम ठाकुर को विपक्ष और कर्मचारियों की आलोचना का सामना करना पड़ा। वीरवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन तपोवन में मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने बयान में कहीं भी ओल्ड पेंशन योजना का जिक्र नहीं किया था। उन्होंने कहा कि समीक्षा (रिव्यू) का मतलब यह नहीं होता कि किसी योजना को बंद कर दिया जाएगा। 
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बयान को राजनीतिक लाभ के लिए “ट्विस्ट” किया गया है ताकि कर्मचारी वर्ग भड़क जाए। जयराम ठाकुर ने जोर देकर कहा कि भाजपा बदले की भावना से राजनीति नहीं करती और उनका ओल्ड पेंशन योजना को लेकर किसी भी तरह का नकारात्मक इरादा नहीं है। उन्होंने दोहराया कि उनके बयान का उद्देश्य केवल कांग्रेस सरकार के फैसलों की समीक्षा करने की बात कहना था, न कि ओपीएस को खत्म करने का संकेत देना।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow