किन्नौर में क्षय रोग उन्मूलन पर बैठक में क्षय रोग मुक्त पंचायतों को किया सम्मानित

किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालय सभागार के सम्मेलन कक्ष में आज उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में क्षय रोग उन्मूलन पर एक बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से क्षय रोग मुक्त पंचायतों का ब्यौरा मांगा

Oct 25, 2024 - 20:48
 0  8
किन्नौर में क्षय रोग उन्मूलन पर बैठक में क्षय रोग मुक्त पंचायतों को किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांग पिओ     25-10-2024

किन्नौर जिला के उपायुक्त कार्यालय सभागार के सम्मेलन कक्ष में आज उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में क्षय रोग उन्मूलन पर एक बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से क्षय रोग मुक्त पंचायतों का ब्यौरा मांगा तथा इन पंचायतों में आयोजित स्क्रीनिंग प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 

इस प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए स्थानीय पंचायत जन-प्रतिनिधियों से सीधे संवाद के माध्यम से सुझाव आमंत्रित किए और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जल विद्युत परियोजनाओं में कार्य कर रहे प्रवासी श्रमिकों की क्षय रोग स्क्रीनिंग प्रक्रिया के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की तथा संवेदनशील वर्गों को इस रोग के संदर्भ में जागरूक करने पर बल दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने क्षय रोग के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क दवाईयां एवं स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बारे में पंचायत जन-प्रतिनिधियों को अवगत करवाया तथा जिला स्वास्थ विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रिया नेगी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज नेगी, जिला टी.बी उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुधीर नेगी, जिला आयुर्वैदिक अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा, पंचायत जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow