JPREC और IEC University के बीच MOU, छात्रों कोEarly Childhood Care Education में डिग्री प्राप्त करने का मिलेगा मौका  

JPREC Institute, पांवटा साहिब और IEC University, हिमाचल प्रदेश के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MOU) हुआ है। इसके अंतर्गत अब जिला सिरमौर के छात्रों को Early Childhood Care Education (ECCE) में तीन वर्षीय डिग्री प्राप्त करने का अवसर मिलेगा

Oct 25, 2024 - 20:52
 0  33
JPREC और IEC University के बीच MOU, छात्रों कोEarly Childhood Care Education में डिग्री प्राप्त करने का मिलेगा मौका  

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    25-10-2024

JPREC Institute, पांवटा साहिब और IEC University, हिमाचल प्रदेश के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MOU) हुआ है। इसके अंतर्गत अब जिला सिरमौर के छात्रों को Early Childhood Care Education (ECCE) में तीन वर्षीय डिग्री प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। 

इस समझौते के तहत JPREC को औद्योगिक प्रशिक्षण भागीदार (ITPC) बनाया गया है, जिससे इस कोर्स को और भी प्रभावी तरीके से चलाया जा सकेगा। ये अहम जानकारी JPREC Institute के निदेशक शम्मी शर्मा ने दी।

Institute के निदेशक शम्मी शर्मा ने बताया कि इस कोर्स की खास बात यह है कि इसमें छात्रों के लिए फ्लेक्सिबल ऑप्शन हैं। शम्मी शर्मा के अनुसार, यदि कोई छात्र प्रथम वर्ष के बाद कोर्स छोड़ना चाहता है, तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 

वहीं, दो साल की पढ़ाई पूरी करने पर एडवांस डिप्लोमा और तीन साल पूरे करने पर डिग्री प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस डिग्री के जरिए छात्रों को सरकारी और निजी स्कूलों में ECCE/NTT शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह डिप्लोमा/डिग्री IEC University, हिमाचल प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिसे राज्य और केंद्र सरकार से भी पूरी मान्यता मिली हुई है। यह कोई साधारण सर्टिफिकेट नहीं, बल्कि एक पूर्ण डिग्री है, जो छात्रों के करियर को नई दिशा देने में मदद करेगी।

अधिक जानकारी के लिए JPREC Institute के निदेशक शम्मी शर्मा से संपर्क किया जा सकता है। संपर्क नंबर: 7018001203 यह MOU छात्रों के लिए एक शानदार मौका है, जिससे वे Early Childhood Care Education में अपने करियर को मजबूत कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow