किसानों के खाते में डली किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त , कृषि विज्ञान केंद्र धौला कुआं में हुआ कार्यक्रम 

जिला सिरमौर के कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं में आज किसान सम्मान निधि योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी यहां उपस्थित किसानों ने लाइव सुना। आज किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त डाली गई।  जिससे किसान काफी उत्साहित दिखाई दिए। मीडिया से बात करते हुए किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसानों ने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि उनकी आर्थिकी के लिए मददगार साबित हुई है

Aug 2, 2025 - 19:44
Aug 2, 2025 - 19:57
 0  8
किसानों के खाते में डली किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त , कृषि विज्ञान केंद्र धौला कुआं में हुआ कार्यक्रम 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-08-2025
जिला सिरमौर के कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं में आज किसान सम्मान निधि योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी यहां उपस्थित किसानों ने लाइव सुना। आज किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त डाली गई।  जिससे किसान काफी उत्साहित दिखाई दिए। मीडिया से बात करते हुए किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसानों ने बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि उनकी आर्थिकी के लिए मददगार साबित हुई है जिससे उन्हे खेती से संबंधी छोटी मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी प्रकार का ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। 
योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि से वह खाद बीज समेत कृषि के अन्य उपकरण खरीद रहे हैं। किसानों ने इस योजना के लिए देश प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त को जारी करने के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी भारी संख्या में पुरुष एवं महिला किसानों ने भाग लिया।  इस मौके पर प्रधानमंत्री के बनारस में किए जा रहे सम्बोधन को लाइव सुना गया। इस अवसर पर किसानों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ किसान वैज्ञानिक परिचर्चा भी आयोजित की गई जिसमें किसानों की विभिन्न कृषि संबंधी समस्याओं के निदान हेतु विचार विमर्श किया गया जिसमें मक्का की फसल में फाल आर्मी वर्म, धान में आ रहे रोग की समस्या तथा प्राकृतिक खेती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा विशेष रही। 
जलवायु परिवर्तन कृषि क्षेत्र के लिए एक संभावित चुनौती और उसके सामने के लिए  मौसम आधारित कृषि पद्धतियों को अपनाने पर जोर दिया गया। किसानों को विभिन्न विषयों एवं योजनाओं का  कृषि साहित्य भी दिया  गया ताकि उनके पास तकनीक जानकारी प्रकाशन के माध्यम से हर समय उपलब्ध रहे। इस अवसर पर जिला सिरमौर के कृषि उपनिदेशक डॉ राजकुमार, आत्मा परियोजना के निदेशक डॉ साहब सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ पंकज मित्तल, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ शिवाली धीमान, डॉ हर्षिता सूद, श्रीमती संगीता अत्री  तथा कृषि विभाग एवं आत्मा परियोजना के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow