यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 29-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए चिट्टे के साथ 4 युवकों को दबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बालाजी होटल के समीप सैनिक चौक में कमरा नंबर 204 में दबिश तो वहां पर 4 युवक मौजूद पाए गए। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसे टीम ने कब्जे में ले लिया। वहीं आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र मदन लाल निवासी किरण कालोनी गुमटाला बाईपास नजदीक चर्च हाऊस नंबर 84 चक्की वाली गली तहसील कचहरी चौक व जिला अमृतसर (पंजाब), विशाल पुत्र डेनियल निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पिंड नगली डाकघर प्रीत नगर तहसील कचहरी चौक व जिला अमृतसर (पंजाब) ,
अमृतपाल सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी किरण कालोनी गुमटाला बाईपास रोड हाऊस नंबर 471 चक्की वाली गली तहसील कचहरी चौक व जिला अमृतसर (पंजाब) और रवि पुत्र सम्पूर्ण राम निवासी गांव भीयाचक डाकघर खरीहार तहसील व जिला कुल्लू के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।