जिला के सेब उत्पादक क्षेत्रों में सड़कों की बहाली पर फोकस, अतिरिक्त उपायुक्त ने की समीक्षा
अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने आज बालीचौकी उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और यहां चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की

नौ मील से कुल्लू की ओर फोरलेन मार्ग बहाल, वाहनों की आवाजाही शुरू - गुरसिमर सिंह
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 05-09-2025
अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने आज बालीचौकी उपमंडल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया और यहां चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर सेब उत्पादक क्षेत्रों में परिवहन सुविधा बहाल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने थलौट में आयोजित समीक्षा बैठक में क्षेत्र में सड़कों की बहाली को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपमंडल में सड़क सुविधा सुचारू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मशीनरी एवं मानव संसाधन की तैनाती की गई है। वर्तमान में लगभग 35 मशीनें विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों को बहाल करने के लिए लगाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि औट से थलौट के मध्य फोरलेन सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है। झीड़ी के समीप हाल ही में आए भूस्खलन के मलबे को हटाने के लिए ब्लास्टिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। ऐसे में नौ मील से लेकर कुल्लू की ओर यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इससे सेब उत्पादकों को अपनी फसल को बाहर मंडियों में भेजने की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि आज शुक्रवार सायं से 400 से अधिक वाहन सेब की फसल लेकर रवाना करने का लक्ष्य रखा गया है।
मंडी के समीप नौ मील से लेकर झीड़ी तक दोनों ओर से सड़क खोल दी गई है। हालांकि इसके मध्य कई स्थानों पर अभी वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था रहेगी। ऐसे में उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बहुत आवश्यक होने पर ही इस मार्ग से यात्रा करें। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी फोरलेन सड़क मार्ग को सुचारू रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
गुरसिमर सिंह ने नगवाईं से बालू, थलौट से बालीचौकी तथा पनारसा से ज्वालापुर सड़क का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि उपमंडल के तहत बालीचौकी व ज्वालापुर क्षेत्रों में मुख्य सड़कों की बहाली का कार्य कल सायं तक अवश्य पूरा कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त अन्य सड़क मार्गों को बहाल करने के कार्य में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के कार्य में और तेजी लाने को कहा।
उन्होंने ग्राम पंचायत किगस, नाऊ, पलसेहड़, झीड़ी, नगवाईं, औट, कोटाधार और टकोली के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने क्षेत्र में संचार सेवाओं को बहाल करने के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि थलौट व औट में दूरसंचार सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। संबंधित कंपनी अब बालीचौकी व ज्वालापुर क्षेत्र में संचार सेवाएं बहाल करने के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) बालीचौकी देवीराम, उप निदेशक बागवानी डॉ. संजय गुप्ता, खंड विकास अधिकारी सहित लोक निर्माण, राज्य विद्युत बोर्ड व एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






