तलागना अग्निकांड : डॉक्टर की टीम के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच रही मौके पर : विनय कुमार
बीती रात रेणुका विधानसभा क्षेत्र के तेलांगना गांव में हुई दर्दनाक आगजनी की घटना के बाद आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मौके पर डीसी प्रियंका वर्मा और एसपी निश्चिंत सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-01-2026
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि तेलांगना गांव में हुई भीषण आगजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है। इस दौरान जिला उपायुक्त प्रियंका वर्मा और पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से राहत कार्य लगातार जारी है।
What's Your Reaction?

