जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में सिरमौरी ताल स्कूल के छात्रों ने कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान किया हासिल
हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी शिमला के अंतर्गत जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता नाहन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में संपन्न हुई। जिसमें की जिला सिरमौर के सातों शिक्षा ब्लॉक के सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-10-2024
हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी शिमला के अंतर्गत जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता नाहन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन में संपन्न हुई। जिसमें की जिला सिरमौर के सातों शिक्षा ब्लॉक के सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से चार प्रतिस्पर्धाएं संस्कृत मंत्रोच्चारण स्पर्धा, संस्कृत श्लोकाच्चारण स्पर्धा, संस्कृत भाषण स्पर्धा, संस्कृत गीतिका स्पर्धा शामिल थी।
पाँवटा साहिब शिक्षा खंड के राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल ने जिला स्तर की संस्कृत प्रतियोगिता के चारों प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लिया। जिसमें कि आचार्य देवेन्द्र शर्मा, शास्त्री के मार्गदर्शन में मंत्रोच्चारण में दिव्याक्ष कक्षा 8वीं, श्लोकाच्चारण में प्रतिज्ञा कक्षा 8वीं, भाषण में वंदना कक्षा 10वीं, गीतिका में कृष कुमार कक्षा 10वीं ने हिस्सा लिया।
जिसमें की दोनो प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए मंत्रोचारण में दिव्याक्ष तथा श्लोकाच्चारण में प्रतिज्ञा ने जिला में दूसरा स्थान हासिल किया। जिले के लगभग सभी स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल के विद्यार्थियों ने सैकड़ो छात्रों को पछाड़ते हुए यह स्थान प्राप्त कर शिक्षा खंड पांवटा साहिब एवं राजकीय उच्च विद्यालय सिरमौरी ताल को गौरवान्वित किया। विजेता छात्रों ने अपनी जीत का श्रेय शास्त्री देवेन्द्र शर्मा तथा समस्त अध्यापकों को दिया।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार तथा समस्त अध्यापकों ने जिला स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता के विजेताओं और देवेन्द्र शर्मा, शास्त्री को जिला स्तर पर विद्यालय का नाम चमकाने पर बधाई प्रेषित की।
What's Your Reaction?