NH707 चौड़ीकरण में हुए नुकसान को शीघ्र ठीक करने का फैसला सराहानीय : नाथूराम चौहान
NH707 चौड़ीकरण के दौरान हुए नुकसान को शीघ्र ही ठीक करने के डीसी ने निर्देश दिए है। जिस फैसले का समाजसेवी नाथूराम चौहान ने स्वागत कर सराहानीय बताया

लोग अपने पंचायत प्रधान, वार्ड मेंबर को दे नुकसान का ब्यौरा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 20-11-2024
NH707 चौड़ीकरण के दौरान हुए नुकसान को शीघ्र ही ठीक करने के डीसी ने निर्देश दिए है। जिस फैसले का समाजसेवी नाथूराम चौहान ने स्वागत कर सराहानीय बताया है। उन्होंने कहा की लोगों को नुकसान हुआ है लेकिन लोग चुप बैठे है। इस संदर्भ में अपने पंचायत प्रधान और वार्ड मेंबर को हुए नुकसान की रिपोर्ट दे।
पावंटा साहिब के विश्रामगृह में पर्यावरणविद नाथूराम चौहान ने प्रेस वार्ता कर संबंधित विभाग के अधिकारीयों को चेतावनी देकर कहा की वह नियमनुसार कार्यवाई करें नहीं तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.उन्होंने कहा की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) को सडक चौडा करने के दौरान प्राकृतिक जल स्त्रोतों, सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं को होने वाले नुक्सान को शीध्र अतिशिध्र ठीक करने के निर्देश डीसी द्वारा दिए गए दिए है।
नाथूराम चौहान ने कहा की लोगों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और वह अपने पंचायत प्रधान या फिर वार्ड मेंबर से मिलकर उन्हें नुकसान का ब्यौरा दे ताकि उन्हें मुआवजा मिल सके। उन्होंने बताया कि सतौन से लेकर मीनस तक 57 हैंड पम्प और लिफ्ट की गयी कई स्कीमों को नुकसान पहुंचा है। वहीं 200 से अधिक कुंए और बावड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इधर सतौन कूल(पानी )की जो DPR है वो लगभग तीन करोड़ की है.उसको भी नुकसान पहुंचा है।
What's Your Reaction?






