दशमेश सेवा सोसायटी की पहल :लोगों को गुरु ग्रन्थ साहिब घर ले जाने के लिए उपलब्ध होगी निशुल्क पालकी साहिब

Nov 20, 2024 - 11:22
Nov 20, 2024 - 11:22
 0  16
दशमेश सेवा सोसायटी की पहल :लोगों को गुरु ग्रन्थ साहिब घर ले जाने के लिए उपलब्ध होगी निशुल्क पालकी साहिब

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   20-11-2024

दशमेश सेवा सोसायटी सिरमौर जिला में लगातार जरूरतमंद लोगों के लिए जहां सेवा का कार्य करते हुए दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से महीने भर का राशन उपलब्ध करवाती है । तो वहीं अब एक नई मुहिम सोसायटी ने शुरू की है । जिला के किसी भी गुरुद्वारा से अगर किसी भी स्थान पर गुरु ग्रंथ साहिब महाराज किसी भी श्रद्धालु को अपने घर ले जाने एवं लाने हो तो उन्हें निशुल्क पालकी साहिब की सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी । 

जिसके लिए सोसायटी द्वारा एक कार को पालकी साहिब के रूप में तैयार किया गया है जो निशुल्क सेवाएं देगी । सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब, नाहन व टोका साहिब स्थित गुरुद्वारों से किसी भी स्थान पर जिला में अगर किसी भी श्रद्धालु को अपने घर गुरु ग्रंथ साहिब महाराज ले जाने एवं लाने हो तो  निशुल्क पालकी साहिब की सेवा की जाएगी । जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध है । 

इसके अलावा सोसायटी द्वारा जिला सिरमौर में सभी धर्म के वृद्ध बुजुर्ग लोगों को उनके धार्मिक स्थानों पर निशुल्क यात्राएं दर्शन भी करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया इसके अलावा सोसायटी प्रत्येक माह जरूरतमंद निर्धन दिव्यांग विधवा महिलाओं को निशुल्क महीने भर का राशन भी उपलब्ध करवा रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में निशुल्क कई प्रकार के टेस्ट जहां करवाएं जाते है तो दवाइयां आदि भी रोगियों को उपलब्ध करवाई जाती है। 

समिति का प्रयास है कि हर जरूरतमंद तक हर संभव मदद पहुंचाई जाए और उन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, जसवीर सिंह अरविंद सिंह मनिंदर सिंह गुरमीत सिंह लक्ष्मण सिंह, गुनीत कौर सतिंदर कौर आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow