त्रिभुवन स्टोन क्रशर के मालिक ने बनकला स्कूल के बच्चों को वर्दी के गर्म स्वेटर किए वितरित  

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  बनकला में गुरुवार को त्रिभुवन स्टोन क्रशर ( अनिल शर्मा मालिक ) द्वारा  छात्रों को सर्दियों से बचने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर 30 बच्चों को वर्दी के गर्म स्वेटर  वितरित किए

Nov 21, 2025 - 13:48
 0  6
त्रिभुवन स्टोन क्रशर के मालिक ने बनकला स्कूल के बच्चों को वर्दी के गर्म स्वेटर किए वितरित  

यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन     21-11-2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  बनकला में गुरुवार को त्रिभुवन स्टोन क्रशर ( अनिल शर्मा मालिक ) द्वारा  छात्रों को सर्दियों से बचने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर 30 बच्चों को वर्दी के गर्म स्वेटर  वितरित किए गए।

अनिल शर्मा जी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें जानकारी दी थी कि यहां अधिकतर छात्र सीमित संसाधनों वाले परिवारों से आते हैं। और इन बच्चों को स्वेटरों की बहुत आवश्यकता है। प्रधानाचार्य महोदय प्रीति तंवर जी ने विद्यालय परिवार की तरफ से त्रिभुवन स्टोन क्रेशर का आभार व धन्यवाद प्रकट किया

 इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमान ऋषिपाल शर्मा , नवनीत वर्मा ,अमित शर्मा, ऊषा शर्मा , रेणु , रीना ठाकुर , कमलजीत कौर और विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow