दर्दनाक : ज्वाला माता मंदिर के पास खाई में गिरी जेसीबी,हादसे में दो लोगों की मौके पर माैत
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की माैत हो गई है। दो लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार ढली थाना क्षेत्र में ज्वाला माता मंदिर के पास जेसीबी खाई में गिर गई

यंगवार्ता न्यूज़ -शिमला 19-04-2025
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की माैत हो गई है। दो लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार ढली थाना क्षेत्र में ज्वाला माता मंदिर के पास जेसीबी खाई में गिर गई।
हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आईं। इसके बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन बाद में दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि ज्वाला माता मंदिर के पास चालक जेसीबी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वह सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे के समय ऑपरेटर के साथ जेसीबी में चार लोग सवार थे।
इसके बाद चार घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से आईजीएमसी भेजा गया लेकिन जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव राणा उर्फ बंटी और हरिनाम नेगी ने दम तोड़ दिया। चरणजीत सिंह व नीरज घायल है।
What's Your Reaction?






