दो दिवसीय हिम फिल्महोत्सव में बियोंड थिएटर सोलन की फिल्म एक बूंद सागर में को मिला तृतीय पुरस्कार

हिम सिने सोसायटी हिमाचल प्रदेश द्वारा द्वारा धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय हिम फिल्महोत्सव 2024 संपन्न हुआ। इस प्रणव - थिएटर , बियोंड थिएटर सोलन की फिल्म एक बूंद सागर में को लघु फिल्म की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। संजीव अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक छोटी बालिका के माध्यम से स्वच्छता अभियान के संदेश को प्रभावी ढंग से रखा गया

Oct 26, 2024 - 19:52
 0  7
दो दिवसीय हिम फिल्महोत्सव में बियोंड थिएटर सोलन की फिल्म एक बूंद सागर में को मिला तृतीय पुरस्कार
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  26-10-2024
हिम सिने सोसायटी हिमाचल प्रदेश द्वारा द्वारा धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय हिम फिल्महोत्सव 2024 संपन्न हुआ। इस प्रणव - थिएटर , बियोंड थिएटर सोलन की फिल्म एक बूंद सागर में को लघु फिल्म की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। संजीव अरोड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक छोटी बालिका के माध्यम से स्वच्छता अभियान के संदेश को प्रभावी ढंग से रखा गया। 
इस लघु फिल्म में नूपुर वर्मा ने प्रमुख पात्र की भूमिका निभाई, उनकी मासूमियत व अभिनय के पात्र को जिवंत कर दिया। जिसे दर्शकों एवं ज्यूरी ने खूब सराहा। हेमन्त अत्रि , रेखा वर्मा , अंकुश ,आरव व सोहम ने अभिनय किया। डीओपी सुभाष शर्मा रहे। यह लघु फिल्म फिल्म महोत्सव की सबसे छोटी फिल्म थी, जिसकी अवधि 3 मिनट थी। फिल्म को बनाने में एथेना पब्लिक स्कूल सोलन के निदेशक एसके झा एवं प्रधानाचार्य डा.पदमा झा का विशेष सहयोग रहा। 
लघु फिल्म निर्माण के क्षेत्र  में प्रणव - थिएटर,बियोंड थियेटर का यह पहला प्रयास था। इस फिल्मोत्सव में कैंपस फिल्में, लघु फिल्में व डॉक्यूमेंट्री तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। संस्था के प्रधान संजीव अरोड़ा व महासचिव हेमन्त अत्री ने बताया कि रंगमंच एवं नाटकों के साथ-साथ अब हमारी संस्था लघु फिल्मों के माध्यम से समाज के ज्वलंत विषयों पर उठाने का प्रयास करेगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow