नशा घर ही नहीं अपितु पूरा जीवन खराब करता है : अनिरुद्ध सिंह

Sep 29, 2024 - 21:46
 0  16
नशा घर ही नहीं अपितु पूरा जीवन खराब करता है : अनिरुद्ध सिंह

मैराथन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    29-09-2024

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान में आयोजित 11वीं एचपी पुलिस हॉफ मैराथन कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पंचायती राज मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नशा घर ही नहीं अपितु पूरा जीवन खराब करता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं लोगों से नशे से दूर रहने का आग्रह किया। 

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की यह महत्वपूर्ण पहल है। पुलिस विभाग हर वर्ष इसी तरह के आयोजन करवाती आ रही है । कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में नशे से दूर रहने का संदेश प्रेषित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पुलिस आज हर क्षेत्र में अपने बेहतर कार्यों के माध्यम से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम काम रही है। उन्होंने आमजन से भी नशे की जानकारी पुलिस को प्रदान करने की अपील की। 

पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश अतुल वर्मा ने स्वागत संबोधन में कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत 22 से 29 सितंबर, 2024 तक नशे के प्रति स्कूल, महाविधालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के हॉफ मैराथन कार्यक्रम में लगभग 3150 लोगों ने भाग लिया, जिसमें सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल, छात्रों एवं बुजुर्गों ने नशा मुक्त हिमाचल का संदेश प्रेषित किया है। 

मैराथन का आयोजन 3 श्रेणी में किया गया, जिसमें हॉफ मैराथन 21.5 किलोमीटर, मिनी मैराथन 10 किलोमीटर एवं ड्रीम मैराथन 3 किलोमीटर की थी। सभी प्रतिभागियों को ए-एक टीशर्ट दी गई है। समय पर दौड़ को खत्म करने वाले प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow