पेड़ से गिरकर घायल हुए व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त तोडा दम
प्रदेश के उपमंडल धर्मपुर की ग्राम पंचायत तनिहार के जंधरु में पेड़ से गिरकर घायल हुए व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। उसे टौणी देवी अस्पताल ले जाया जा रहा था मगर उसकी रास्ते में ही मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 01-09-2024
प्रदेश के उपमंडल धर्मपुर की ग्राम पंचायत तनिहार के जंधरु में पेड़ से गिरकर घायल हुए व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। उसे टौणी देवी अस्पताल ले जाया जा रहा था मगर उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पुलिस थाना टौणी देवी को मिलने पर उन्होंने चौकी प्रभारी टिहरा को सूचित किया। चौकी प्रभारी टिहरा सुनील कुमार ने अपने दल के साथ शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल ले गए।
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?