प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग में पंप अटेंडेंट के 1386 पदों के सृजन के आदेश किए जारी  

हिमाचल प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग में पंप अटेंडेंट के 1386 पदों के सृजन के आदेश जारी किए हैं। 31 दिसंबर 2024 तक 12 वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूरी कर चुके 1386 जल रक्षकों को विभाग में 18,000-56,900 रुपये वेतन मैट्रिक्स पर तैनाती के आदेश दिए

Aug 17, 2025 - 10:46
 0  36
प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग में पंप अटेंडेंट के 1386 पदों के सृजन के आदेश किए जारी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     17-08-2025

हिमाचल प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग में पंप अटेंडेंट के 1386 पदों के सृजन के आदेश जारी किए हैं। 31 दिसंबर 2024 तक 12 वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूरी कर चुके 1386 जल रक्षकों को विभाग में 18,000-56,900 रुपये वेतन मैट्रिक्स पर तैनाती के आदेश दिए हैं।

जल शक्ति विभाग की सचिव राखिल काहलों की ओर से जारी निर्देशों में भविष्य में विभाग में पंप अटेंडेंट के पद पर रिक्तियां होने पर जल रक्षकों से ही पद भरे जाएं। जब तक विभाग में पदों की संख्या 1,386 नहीं हो जाती। निर्देशों में साफ कहा गया है कि इस संबंध में सरकार द्वारा बनाई गई नीति का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow