मनाली में हिमखंड में दबने से एक विदेशी पर्यटक की मौत
पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत कोठी इलाके में हिमखंड में दबने से विदेशी पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को मनाली पहुंचा लिया है। मामले की जांच की जा रही

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 21-02-2025
पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत कोठी इलाके में हिमखंड में दबने से विदेशी पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को मनाली पहुंचा लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार रूस का पर्यटक डेनियल बार्बर अपने एक साथी मक्सीम व अन्यों के साथ स्कीइंग करने के लिए कोठी की तरफ गया था।
स्थानीय स्कीयर भी साथ में थे। कोठी में स्कीइंग करते हुए अचानक हिमखंड गिर गया और वह उसमें दब गया। हालांकि, हिमखंड बहुत छोटा था, लेकिन मुंह के हिस्से में बर्फ गिर गई। आशंका है कि इस वजह से उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।
घटना के कुछ देर बाद हेलिकॉप्टर की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया। उसे मिशन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
What's Your Reaction?






