मलगन स्कूल के बच्चों की दी बाल अधिकार संरक्षण की जानकारी, ICDS ने लगाया शिविर 

जिला इंस्पेक्शन कमेटी सिरमौर द्वारा आदर्श बाल निकेतन आश्रम नाल पच्छाद का निरीक्षण किया गया। जहां पर रह रहे सभी बच्चों के रहन सहन , जरूरतों और स्वास्थ्य की  भी जांच की गई

Sep 9, 2024 - 19:59
 0  14
मलगन स्कूल के बच्चों की दी बाल अधिकार संरक्षण की जानकारी, ICDS ने लगाया शिविर 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    09-09-2024

जिला इंस्पेक्शन कमेटी सिरमौर द्वारा आदर्श बाल निकेतन आश्रम नाल पच्छाद का निरीक्षण किया गया। जहां पर रह रहे सभी बच्चों के रहन सहन , जरूरतों और स्वास्थ्य की  भी जांच की गई l तत्पश्चात आईसीडीएस विभाग से ज़िला कार्यक्रम अधिकारी व ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी सिरमौर के द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय मलगन पच्छाद सिरमौर में बाल संरक्षण और बाल न्याय अधिनियम 2012, बाल अधिकार की सुरक्षा के प्रति एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l 

शिविर का मुख्य उद्देश्य  बच्चों को सभी प्रकार के बाल अधिकारों से जागरूक  करवाना था l शिविर में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की l उन्होंने बच्चों को सभी प्रकार के बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया व बच्चों के लिए महिला एवं बाल विकास  द्वारा चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं से भी बच्चों व अध्यापकों को अवगत करवाया गया। 

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा  बच्चों तथा अध्यापकों से यह सभी योजनाएं जनता के साथ साझा करने को कहा गया । ज़िला बाल संरक्षण ईकाई से ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका ने विभाग द्वारा संचालित स्पॉन्सरशिप योजना , फोस्टर केयर योजना , अडॉप्शन , आफ्टर केयर , योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई l ज़ि

ला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी संस्थागत सोहन सिंह ने मुख्य मंत्री सुखाश्रय योजना से बच्चों को जागरूक किया तथा इस योजना के पात्रता व योजना से बच्चों को मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ के बारे में जानकारी  दी l काउंसलर प्रवीन अख्तर ने बच्चों को गुड टच और बेड टच पर बच्चों को जागरुक किया l  

चिकित्सा विभाग से डॉक्टर अनुपमा आरोड़ा ने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य के टिप्स व अपनी साफ सफ़ाई रखने के बारे में बच्चों को जागरूक किया l आईसीडीएस से ज़िला समन्वयक राजेश शर्मा ने बच्चों को अच्छे भोजन के पोषण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी l जेंडर स्पेशलिस्ट कुमारी सोनम परमार ने हब के द्वारा संचालित योजनाओं को बच्चों से सांझा किया l 

इस प्रकार इस शिविर में आईसीडीएस और आईसीपीएस विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं और बाल कानूनों से बच्चों व अध्यापकों को जागरूक किया गया l कार्यक्रम के अंत में राजकीय उच्च विद्यालय मलगन के प्रधानाचार्य अश्वनी ने इस शिविर को करवाने के लिए जिला कार्यकर्म अधिकारी व ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी का धन्यवाद किया तथा सभी बच्चों को बाल अधिकारो पर अमल करने और अधिकारियों द्वारा सांझा की गई। 

सभी जानकारियों को प्रत्येक जन जन तक पहुंचाने को कहा ताकि सभी पात्र बच्चे इन योजनाओं का लाभ ले सकें l इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर में लगभग 80  छात्र  छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दी l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow