मुल्थान में बादल फटने से भारी नुकसान, घरों व अस्पताल परिसर में घुसा मलबा,चार वाहन क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ के अंतर्गत मुल्थान में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के बाद अचानक पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा व पानी आने से नाले का जलस्तर बढ़ गया।

Feb 28, 2025 - 15:47
 0  86
मुल्थान में बादल फटने से भारी नुकसान, घरों व अस्पताल परिसर में घुसा मलबा,चार वाहन क्षतिग्रस्त

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा     28-02-2025

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल बैजनाथ के अंतर्गत मुल्थान में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के बाद अचानक पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा व पानी आने से नाले का जलस्तर बढ़ गया। इससे मलबा रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया। करीब चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए। घरों व अस्पताल परिसर में भी मलबा घुस गया। 

वहीं धर्मशाला में भारी बारिश के कारण मनूणी खड्ड का जलस्तर बढ़ने से खनियारा में तीन टिपर और एक जेसीबी फंस गई। लगातार जारी भारी बारिश के कारण धर्मशाला के आसपास की खड्डों और नालों में जलस्तर बढ़ गया है। नाले उफान पर हैं।  

बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से मांझी खड्ड पर काम कर रही पोकलैन मशीन पानी के बीच फंस गई। गगल के पास बन रहे आईटी पार्क के लिए पुल निर्माण में लगी पोकलेन मशीन काफी समय तक यहां फंसी रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow