यूथ एशियन गेम्स हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में हिमाचल की सात बेटियों का चयन
यूथ एशियन गेम्स हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में हिमाचल की सात बेटियों का चयन हुआ है। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 21 से 31 अक्तूबर तक बहरीन में होगी। शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने सभी खिलाड़ियों को अपने कार्यालय में सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-09-2025
यूथ एशियन गेम्स हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में हिमाचल की सात बेटियों का चयन हुआ है। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 21 से 31 अक्तूबर तक बहरीन में होगी। शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने सभी खिलाड़ियों को अपने कार्यालय में सम्मानित किया।
माध्यमिक पाठशाला मोरसिंगी की सात छात्राओं का चयन यूथ एशियन गेम्स हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।टीम की कप्तान कनिष्का को बनाया गया है। जबकि शिक्षा, गरिमा, मुस्कान, नेहा, रिधिमा और शिवानी बतौर खिलाड़ी टीम में खेलेंगी।
बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों ने पूर्व में ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में जूनियर एशियन हैंडबाल चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था। यहां पर शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
What's Your Reaction?






