रोहतांग दर्रा, कोकसर, अटल टनल सहित नॉर्थ पोर्टल में हल्की बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में माैसम ने करवट बदली है। प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में शनिवार सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। रोहतांग दर्रा, कोकसर, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के आसपास हल्की बर्फबारी

Jan 11, 2025 - 13:37
 0  14
रोहतांग दर्रा, कोकसर, अटल टनल सहित नॉर्थ पोर्टल में हल्की बर्फबारी

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     11-01-2025

हिमाचल प्रदेश में माैसम ने करवट बदली है। प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में शनिवार सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। रोहतांग दर्रा, कोकसर, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के आसपास हल्की बर्फबारी हुई है। जबकि कुल्लू व शिमला में सुबह से बादल छाए हुए हैं। 

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पूरी घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है। वहीं वीकेंड पर कुल्लू-मनाली घूमने आए हुए पर्यटकों ने बदले हुए मौसम का आनंद लिया। अटल टनल होकर कई पर्यटक लाहौल पहुंचे। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 11 जनवरी को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 

12 जनवरी को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी व निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 13 से 15 जनवरी तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है।  16 व 17 जनवरी को कुछ स्थानों पर फिर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow