यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 28-12-2024
हिमाचल के तमाम इलाकों में बीते कल से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके बाद भारी संख्या में बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए पर्यटक भी मनाली पहुंचे हैं, लेकिन बर्फ का मज़ा लेने पहुंचे पर्यटक सोलंगनाला से पलचान के रास्ते में बीते शुक्रवार 2 बजे से फंसे हुए हैं। भारी जाम के चलते पर्यटक और गाडिय़ां रात भर फंसी रहीं।
मजबूरन सैकड़ों की संख्या में वाहन चालकों को गाडिय़ों में ही रात बितानी पड़ी। बीते कल दोपहर बाद से अभी तक भी पर्यटक वाहन भारी जाम के चलते नहीं निकाल पाए है। सोशल मीडिया में भी पर्यटकों के फंसे होने की वीडियो लगातार वायरल हो रही हैं, जिसमें गाडिय़ों में पर्यटक और ड्राइवर बीती कल से फंसे होने की बात कह रहे हैं।
हालांकि जिला प्रशासन भी रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन में डटा रहा, लेकिन भारी मात्रा में बर्फबारी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानियों का सामना करना पड़ा अभी भी पर्यटक वाहनों को निकालने का सिलसिला जारी है।