सोलंगनाला से पलचान के रास्ते पर्यटकों ने गाडिय़ों में गुजरी रात , सोशल मीडिया सैलानियों जाम की वीडियो हो रही वायरल
हिमाचल के तमाम इलाकों में बीते कल से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके बाद भारी संख्या में बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए पर्यटक भी मनाली पहुंचे हैं, लेकिन बर्फ का मज़ा लेने पहुंचे पर्यटक सोलंगनाला से पलचान के रास्ते में बीते शुक्रवार 2 बजे से फंसे हुए हैं। भारी जाम के चलते पर्यटक और गाडिय़ां रात भर फंसी रहीं

What's Your Reaction?






