शिक्षा मंत्री ने आपदा में शिक्षा विभाग को हुए नुकसान पर की अधिकारियों के साथ की बैठक

हिमाचल प्रदेश में मौसमी आपदा से शिक्षा विभाग को नुकसान को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रदेश सचिवालय में बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस साल आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में हुआ. इस आपदा में लगभग 210 स्कूलों को नुकसान पहुंचा

Jul 17, 2025 - 16:41
 0  5
शिक्षा मंत्री ने आपदा में शिक्षा विभाग को हुए नुकसान पर की अधिकारियों के साथ की बैठक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      17-07-2025 

हिमाचल प्रदेश में मौसमी आपदा से शिक्षा विभाग को नुकसान को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रदेश सचिवालय में बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस साल आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में हुआ. इस आपदा में लगभग 210 स्कूलों को नुकसान पहुंचा। 

जिसमें 11 से 12 स्कूल पूरी तरह जमीदोंज हो गए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए बैठक में विस्तृत चर्चा की गई है. नुकसान का जायज़ा लेने के लिए 5 से 6 दिनों में ख़ुद मंडी आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। 

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि आपदा में प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्तर तक के लगभब 210 स्कूलों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि 10 से 12 स्कूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस आपदा में शिक्षा विभाग को सिर्फ मंडी जिला में लगभग 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि लगभग 95% प्रभावित स्कूल अब फंक्शनल हो गए हैं। 

विभाग ने बैठक में क्षतिग्रस्त भवनों को पुनर्निर्माण और वित्त पोषण को लेकर विस्तृत चर्चा की है. जहां भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहां स्थानीय लोग रेंट फ्री अकोमोडेशन दे रहे हैं. इसके अलावा विभाग भी अपने स्तर पर अन्य विभागों के भवनों में भी क्लास चलाएगा.  आवश्यकता पड़ी तो रेंट पर भी अकोमोडेशन ली जाएगी। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल निर्माण के लिए साइट सलेक्शन को लेकर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल नदी-नाले के करीब नहीं बनाए जाएंगे. आने वाले समय में स्कूलों के लिए कोई भी नोडल एजेंसी साइट सलेक्शन करती है तो इसमें शिक्षक विभाग का डिप्टी डायरेक्टर भी शामिल होगा। 

वहीं शिक्षण संस्थानों में सामने आ रहे छेड़छाड़ के मामलों पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग और सरकार इन मामलों पर गंभीर है. विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सामने आने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow