सरकार हुई दीवालिया, कर्मचारियों और पैशनर्स को नहीं मिली पगार : मेलाराम शर्मा

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू बोलते हैं कि सरकार वित्तीय स़कट से नहीं जूझ रही है जबकि असली अर्थों में सरकार का दीवालिया निकल चुका

Sep 3, 2024 - 15:33
 0  69
सरकार हुई दीवालिया, कर्मचारियों और पैशनर्स को नहीं मिली पगार : मेलाराम शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़    03-09-2024

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू बोलते हैं कि सरकार वित्तीय स़कट से नहीं जूझ रही है जबकि असली अर्थों में सरकार का दीवालिया निकल चुका है। मीडिया को जारी बयान में जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने  कहा कि सरकार के पास अगस्त माह का वेतन सरकारी कर्मचारियों पहली सितंबर को देने के लिए धनराशि नहीं है और अब वेतन पांच तारीख को देने का फैसला लिया है। 

इसी तरह पैंशन भोगियों को उनकी पैंशन पहली सितंबर की बजाए 10 सितंबर को देने का फैसला लिया गया है जिस से पैंशन भोगियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
          
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का उदाहरण प्रदेश की यह पहली सरकार में देखने को प्रथम बार मिल रहा है जो सरकारी कर्मचारियों और पैंशन भोगियों को समय पर उनके द्वारा की गई मेहनत का फल नहीं दिया जा रहा है जिस से यह साफ हो रहा है कि सरकार दीवालिया हो चुकी है मगर  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख दावा कर रहे हैं कि 2027 में हिमाचल देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा। 

यह खोखला दावा इसलिए भी साबित हो रहा है की विकास के सारे काम था पड़े हैं और कर्मचारी और पेंशनरों का भुगतान टॉप हो गया है एक और पेंशनर और कर्मचारी दिए की किस्त और पेंशन का बकाया लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं परंतु इस सरकार ने कर्मचारियों का वेतन और पेंशनरों की पेंशन रोक कर उनके हितों पर कुठाराघात किया है। 

सभी पेंशनर्स अपने बुढ़ापे में वाईफाई के लिए तरस रहे हैं दवाइयां गृह निर्माण बच्चों की शादी बिया आ के लिए बैंकों से कर्ज उठा रहे हैं और दूसरी और इस सरकार ने पेंशन रोक कर उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि इस सरकार को दिवालिया घोषित करके प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए  ताकि कर्मचारियों और पेंशनरों को उनका वेतन पेंशन और अन्य भत्ते प्राप्त हो सके और लोग राहत की सांस ले सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow