सिरमौर की बेटी ने क्रैक की यूपीएससी की परीक्षा , बिना कोचिंग के पाई सफलता

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को जारी किये गए परीक्षा परिणाम में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की गुर्जर समुदाय से संबंध रखने वाली बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा क्रेक की है। जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन से करीब 22 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर की रहने वाली 25 वर्षीय निधी चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है

Apr 17, 2024 - 19:31
 0  92
सिरमौर की बेटी ने क्रैक की यूपीएससी की परीक्षा , बिना कोचिंग के पाई सफलता
 
यंगवार्ता न्यूज़ - कालाअंब  17-04-2024
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को जारी किये गए परीक्षा परिणाम में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की गुर्जर समुदाय से संबंध रखने वाली बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा क्रेक की है। जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन से करीब 22 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर की रहने वाली 25 वर्षीय निधी चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। 
निधी चौधरी ने यूपीएससी की परीक्षा में देश भर में 691 रैंक हासिल किया है। जानकारी के मुताबिक निधी चौधरी ने बताया कि उसने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा चौथे प्रयास में साफ की है। निधी ने बताया कि उसने ना तो कहीं कोचिंग ली है और ना ही किसी निजी शिक्षण संस्थान में शिक्षा हासिल की है। 
गौर हो कि निधि चौधरी चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित पीजी कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी की है। बीएससी पास करने के बाद  निधी  यूपीएससी की तैयारी में जुट गई थी , जिसके चलते उसने यह सफलता हासिल की है। गौर हो कि निधी चौधरी के पिता चंडीगढ़ में आईटीबीपी में बतौर सहायक कमांडेंट कार्यरत है।  
निधि चौधरी ने बताया कि पिछले चार वर्षो से वह लगातार तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि सफल होने के लिए जरूरी नहीं कि कहीं ट्यूशन या फिर कोचिंग ही ली जाए। निधी ने बताया कि सफलता का मूल मंत्र सेल्फ स्टडी है जिसके चलते वह मुकाम हासिल कर सकता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow