हिमाचली कलाकारों के नाम रही राज्य स्तरीय हरोली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या

राज्य स्तरीय हरोली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह से हिमाचली कलाकारों के नाम रही। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की विशेष पहल पर आयोजित इस संध्या में गायक नितिन कुमार, कुमार साहिल और ए.सी. भारद्वाज सहित अन्य हिमाचली कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया

Apr 29, 2025 - 12:10
 0  10
हिमाचली कलाकारों के नाम रही राज्य स्तरीय हरोली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या

यंगवार्ता न्यूज़ - हरोली    29-04-2025

राज्य स्तरीय हरोली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह से हिमाचली कलाकारों के नाम रही। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की विशेष पहल पर आयोजित इस संध्या में गायक नितिन कुमार, कुमार साहिल और ए.सी. भारद्वाज सहित अन्य हिमाचली कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री लगातार इस पर जोर रहता है कि किसी भी बड़े सांस्कृतिक आयोजन में एक संध्या पूर्णतः हिमाचल के लोक कलाकारों को समर्पित होनी चाहिए। हरोली उत्सव की दूसरी संध्या के माध्यम से उन्होंने इस सोच को धरातल पर उतार दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचली संस्कृति और स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

मुकेश अग्निहोत्री ने इस मौके पर कहा कि हिमाचली लोक कला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। हमारे कलाकारों को मंच प्रदान कर हम न केवल उनकी प्रतिभा को सम्मान दे रहे हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अपनी परंपराओं को संरक्षित कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में राज्य के सभी प्रमुख आयोजनों में हिमाचली कलाकारों को विशेष स्थान दिया जाएगा। उनकी इस पहल से न केवल कलाकारों में नया उत्साह देखने को मिला, बल्कि दर्शकों ने भी स्थानीय संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया।


 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow