हिमाचल में 48 घंटे तक बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी 

हिमाचल में सोमवार से मौसम के तेवर फिर बिगडऩे वाले हैं और मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी

Mar 3, 2025 - 13:02
 0  27
हिमाचल में 48 घंटे तक बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      03-03-2025

हिमाचल में सोमवार से मौसम के तेवर फिर बिगडऩे वाले हैं और मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश में जमकर बारिश हो सकती है। सोमवार के लिए चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

बाकी 10 जिलों में यलो अलर्ट है। मौसम विभाग का अलर्ट आगामी 48 घंटे तक जारी रहेगा। इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिम-स्खलन की घटनाएं होने की आशंका जताई है। साथ ही लोगों को बर्फबारी प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है। 

मौसम विभाग ने तापमान कम होने की वजह से वाहन चालकों को तडक़े और देर रात वाहन न चलाने की सलाह भी दी है। मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप होने की भी बात कही है। राज्यभर में रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री, जबकि दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक कमी आने के आसार हैं, जबकि उच्च पवर्तीय क्षेत्रों में सबसे ठंडा दिन रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के दौरान स्थानीय आवश्यक सेवाएं प्रभावित होने की बात कही है। इसके अलावा नियिमत आउटडोर व्यवसाय पर भी खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा। विभाग ने जिला प्रशासन समेत पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड और जलशक्ति विभाग को एहतियात बरतने की बात कही है। पीडब्ल्यूडी ने मौसम अलर्ट को देखते हुए कर्मचारियों की तैनाती कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow