डॉ. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन में पूर्व छात्र संघ के अभिनंदन समारोह में सम्मानित हुए पुराने मोती

डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन की पूर्व छात्र संघ कार्यकारिणी  द्वारा 11 फ़रवरी 2024 में महाविद्यालय के प्रांगण में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हर्ष वर्धन चौहान माननीय उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम और कार्य मंत्री हिमाचल सरकार एवं विशिष्ट अतिथि अजय सोलंकी  माननीय सदस्य विधानसभा क्षेत्र नाहन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और इस अवसर पर स्थानीय महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया।

Feb 11, 2024 - 16:57
Feb 11, 2024 - 17:53
 0  19
डॉ. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन में पूर्व छात्र संघ के अभिनंदन समारोह में सम्मानित हुए पुराने मोती
डॉ. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन में पूर्व छात्र संघ के अभिनंदन समारोह में सम्मानित हुए पुराने मोती

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  11-02-2024

डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन की पूर्व छात्र संघ कार्यकारिणी  द्वारा 11 फ़रवरी 2024 में महाविद्यालय के प्रांगण में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हर्ष वर्धन चौहान माननीय उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम और कार्य मंत्री हिमाचल सरकार एवं विशिष्ट अतिथि अजय सोलंकी  माननीय सदस्य विधानसभा क्षेत्र नाहन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और इस अवसर पर स्थानीय महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। 
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को पूर्व छात्र संघ के मुख्य संरक्षक एवं स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रेम भारद्वाज , अध्यक्ष प्रोफेसर अमर सिँह चौहान , उपाध्यक्ष संजय गोयल , उपाध्यक्षा अलका जनवेजा एवं सुनील गॉड द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रो अमर सिंह चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया और पूर्व छात्र संघ के महासचिव डॉ अनूप द्वारा इस संघ की स्थापना और गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पूर्व छात्रसंघ महाविद्यालय नाहन की स्मारिका 'मनस्वी ' का विमोचन भी किया गया। 
इस अवसर पर इस महाविद्यालय से 1954 के बाद निकले अनमोल मोतियों बी एस चौहान सेवा निवृत मुख्य अभियंता हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग,  सुरजीत सिँह परमार सेवा निवृत मुख्य सचिव हिमाचल सरकार , के दास सेवा निवृत आईए एस , डॉ आरजी वर्मा सेवा निवृत निदेशक पशु पालन विभाग हिमाचल , डॉ एस आर चौहान सेवा निवृत मेडिकल कमीशनर , डॉ जयमंती बक्शी प्रोफेसर पीजीआई चंडीगढ़ , अजय बहादुर पूर्व विधायक विधानसभा हिमाचल , बलदेव तोमर पूर्व विधायक विधानसभा हिमाचल , कश्मीर चंद भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी , डॉ अश्वनी राठौड़ उपाध्यक्ष रिलाइनस मुंबई , अनिल जैन संस्थापक माता पदमावती एजुकेशन ट्रस्ट , केप्टन कल्याण सिंह सेवा निवृत डीआईजी जेल , शशि पाल लालर वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायलय दिल्ली ,  
शिव राज चौहान प्रो वीसी सिंघानिया विश्व विद्यालय पछेरी राजस्थान , के के चंदोला निदेशक एवं प्रधानाचार्य एवीएन स्कूल नाहन , डॉ पीटर डिसुजा अंतराष्ट्रीय टेनिस खिलाडी , गुलशन नेगी चेम्पीयन राष्ट्रीय बास्केट बाल , इंजिनियर आईसी शर्मा मुख्य अभियंता विद्युत विभाग हिमाचल , बलदेव राज ककड़ राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित एवं सेवा निवृत अधीक्षक जेल ,  मनोज अग्रवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी , डॉ. राजीव बंसल सेवा निवृत सयुंक्त निदेशक ग्रामीण विकास , एलडी शर्मा उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता , इंजिनियर दिनेश चौधरी सेवा निवृत सहायक अभियंता विद्युत विभाग हिमाचल , बीबी अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्त्ता , अतुल गॉड 63 बार रक्त दाता , राकेश शर्मा सेवा निवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी और मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव , 
नसीम मोहम्मद दीदान मुख्य सलाहकार ऑल हिमाचल मुस्लिम कल्याण बोर्ड , सुरेन्द्र सैनी व्यवसाई , डॉ दीन दयाल वर्मा प्रख्यात लेखक , सेवा निवृत प्रधानाचार्य डॉ सुरेश जोशी , प्रोफेसर अमर सिँह चौहान , रामा नंद चौहान , निर्मल कुमार थामी , दीक्षा मल्होत्रा , डॉ दिनेश कुमार भारद्वाज , डॉ वीना राठौड़ , डॉ प्रेम राज भारद्वाज एवं पूर्व छात्र संघ के सभी आजीवन प्लेटिनम , डाईमण्ड, गोल्ड और सिल्वर सदस्यता प्राप्त करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन कर रहे डॉ. रवि कांत और बीआर ठाकुर ने मंच संचालन कर सभी गणमान्य का सक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। 
इस अवसर पर डॉ देव राज सह आचार्य संगीत द्वारा गजल , डॉ राजेंद्र तोमर सहायक आचार्य संगीत द्वारागजल साहित्यकार एवं अध्यापक अनंत अलोक द्वारा कविता एससीएफ एवं प्रसिद्ध पहाड़ी कवि प्रताप पराशर द्वारा कविता डॉ सरिता सहायक आचार्य संगीत द्वारा हिमाचली गीत एवं स्थानीय कॉलेज की छात्राओं द्वारा सिरमौरी नाटी प्रस्तुत की गई। पूर्व छात्र संघ के प्रेस सचिव डॉ आई डी राही ने बताया कि प्रसिद्ध फ़िल्मी कलाकार एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता सोनू सूद द्वारा संचालित रुचिका सूद फाउंडेशन द्वारा इस महाविद्यालय के पाँच चयनित छात्रों का आईएएस की कोचिंग का खर्च उठाया जाएगा। 
पूर्व छात्र संघ द्वारा इस महाविद्यालय में पढ़ रहे होनहार छात्रों स्मृति , काजल रोहिणी एवं परीक्षित का सारा पढ़ाई - लिखाई एवं रहने का खर्च उठाया जा रहा है उन्हें चेक प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व छात्र संघ द्वारा  संचालित छात्राओं की पढ़ाई के लिए अमर बोर्डिंग भवन में सामुदायिक पुस्तकालय एवं अध्ययन कक्ष का भी शुभारम्भ किया गया। अंत में पूर्व छात्र संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी द्वारा मुख्य अथिति , विशिष्ट अतिथि एवं सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। 
इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ के मुख्य संरक्षक डॉ प्रेम भारद्वाज , संरक्षक डॉ वीना राठौड़, डॉ सुरेश जोशी ,  दिपेन्द्र सिंह , अध्यक्ष प्रोफेसर अमर सिंह चौहान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सोलंकी , उपाध्यक्ष संजय गोयल , अलका , महासचिव डॉ अनूप , संगठन सचिव राकेश मल्होत्रा , सह सचिव कैप्टन सलीम, संजय बंसल , प्रेस सचिव डॉ आई डी राही , कानूनी सलाहकार प्रशांत ठाकुर एवं इस कार्यक्रम की रीड महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow