स्क्रब टाइफस और पीलिया से निपटने के पुख्ता इंतजाम करें सरकार , अस्पतालों में नहीं हो रहे टेस्ट : जयराम 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को सुचारू किए जाने की आवश्यकता है। प्रदेश में कई जगहों से लोगों द्वारा जांच में असुविधा का सामना किए जाने की सूचना आ रही

Aug 10, 2023 - 19:29
Aug 10, 2023 - 19:35
 0  4
स्क्रब टाइफस और पीलिया से निपटने के पुख्ता इंतजाम करें सरकार , अस्पतालों में नहीं हो रहे टेस्ट : जयराम 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  10-08-2023
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को सुचारू किए जाने की आवश्यकता है। प्रदेश में कई जगहों से लोगों द्वारा जांच में असुविधा का सामना किए जाने की सूचना आ रही है। आईजीएमसी में पहले से ही एमआरआई और सीटी स्कैन के लिए महीनों बाद की अपॉइंटमेंट मिल रही थी। अब फिर से सीटी स्कैन और मैमोग्राफी की मशीनें खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं। 
 
 
इससे लोगों को बार-बार अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और इसमें धन और समय की बर्बादी हो रही है। दूसरी तरफ़ जांच में देरी की वजह से लोगों को समय से उचित इलाज नहीं मिल पा रहा हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में लोगों को तमाम चिकित्सा सुविधाओं को प्राप्त करने में असुविधा हो रही है। छोटी-छोटी जांच के लिए भी लोगों को लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है। इससे लोगों को समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है। 
 
 
अतः सरकार इस बात का ध्यान रखें कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा सरकार यह व्यवस्था बनाए कि सामान्य जांच के लिए मरीजों को बार-बार अस्पताल के चक्कर न काटने पड़ें। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में स्क्रब टायफस और पीलिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। 
 
 
इसलिए सरकार स्क्रब टाइफस और पीलिया से निपटने के इंतजाम करे। इसके साथ ही पीलिया की रोकथाम की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि पीलिया एक जल जनित रोग है, अतः आपूर्ति किए जा रहे पेयजल की निरंतर जांच की जानी चाहिए, जिससे पीलिया समेत किसी भी जल जनित रोग से बचाव हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow