प्रदेश के कुछ जिलों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने की उम्मीद 

हिमाचल प्रदेश में फ़िलहाल मौसम शुष्क चल रहा है । हालांकि पश्चिमी विक्षोभ  जम्मू कश्मीर में सक्रिय हो चुका है जिसका प्रभाव आज देर रात तक लाहौल- स्पीति, चंबा कांगड़ा के ऊंचाई वालके क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना

Nov 11, 2024 - 18:59
Nov 11, 2024 - 19:35
 0  16
प्रदेश के कुछ जिलों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने की उम्मीद 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    11-11-2024

हिमाचल प्रदेश में फ़िलहाल मौसम शुष्क चल रहा है । हालांकि पश्चिमी विक्षोभ  जम्मू कश्मीर में सक्रिय हो चुका है जिसका प्रभाव आज देर रात तक लाहौल- स्पीति, चंबा कांगड़ा के ऊंचाई वालके क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना देखने को मिल सकता है और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। 

वहीं  मौसम विभाग के निर्देशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि वैसे तो कुछ दिनों तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रहे थे परंतु अब जिस तरह से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके चलते आने वाले दिनों में कुछ एक जिलों में तीन डिग्री तक गिर सकते हैं । वहीं उन्होंने कहा कि 14 नवंबर और 15 नवंबर को उतरी भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। 

जिसके चलते चंबा , कांगड़ा ,लाहौल-स्पीति  में एक बार फिरसे एक बार हल्की फुल्की बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना होने के आसार बन रहे हैं । नहीं उन्होंने कहा कि यदि धुंध की बात की है तो वह भाखड़ा बांध के आसपास का क्षेत्र बिलासपुर में पिछले चार पांच दिनों से  सुबह और शाम के समय घने कोरे की संभावना बनी हुई है। 

जिसके चलते विजिबिलिटी  बहुत ही कम बनी हुई है । वहीं  मौसम विज्ञान केंद्र के  निर्देश कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि अक्टूबर में जब से प्रदेश से मानसून अलविदा हुए है तक से प्रदेश में न के बराबर बारिश हुई है जिसके चलते अक्टूबर में 95 फीसदी कम बारिश आंकी गई है और नवंबर में भी अभी तक कोई बारिश नहीं हुई है ।

हिमाचल प्रदेश के कुछ एक जिलों में आज देर शाम तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते हल्कीफुल्की की बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने की उम्मीद बनी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow