पीएम मोदी के जन्मदिवस पर नशे के खिलाफ दौड़ा युवा,नमो मैराथन को जयराम ठाकुर और मोहित चौहान ने झंडी दिखाकर किया रवाना

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-09-2025
राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ यूवाओं ने दौड़ लगाकर लोगों को नशामुक्त व आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत युवा मोर्चा द्वारा नमो रन मैराथन का आयोजन किया गया।
रविवार सुबह 7:30 बजे मैराथन को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रसिद्ध पार्श्व गायक मोहित चौहान ने रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रिज मैदान से चौड़ा मैदान आंबेडकर चौक तक आयोजित तक आयोजित इस नमो मैराथन का देशभर में 75 स्थलों पर आयोजन किया जा रहा है।नशा मुक्त और आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य से आयोजित इस दौड़ के विजेताओं को चौड़ा मैदान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व मजबूती के साथ करते हुए देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं और यह योगदान तभी संभव होगा जब देश स्वस्थ होगा। नशे का प्रचलन बढ़ रहा है आज की इस दौर में जिस प्रकार नशे का प्रचलन बढ़ रहा है इसे रोकना बहुत आवश्यक है और उसके लिए समाज की सहभागिता बहुत आवश्यक है।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर जो कार्यक्रम आयोजित की जा रहे हैं उसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कि युवा नशे को ना और जीवन को हां कहें आज पूरे देश भर में नमो युवा रंग का आयोजन किया गया इसमें बहुत बड़ी संख्या में युवा के साथ-साथ समाज के लोग भाग ले रहे हैं मोहित चौहान भी हिस्सा ले रहे हैं ।
इसे जन आंदोलन बनाना बहुत जरूरी है केवल भाषणों से इसमे सफलता नही मिलेगी।स्वच्छता इसलिए आगे बढ़ी कि इसे अभी ने स्वीकार किया और अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। प्रसिद्ध पार्श्व गायक मोहित चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में कार्यक्रमों का योजन किया जा रहा है और उसी के अंतर्गत आज नमो मैराथन का योजन किया गया जिसका हिस्सा बनने का मुझे अवसर मिला।
मैं बहुत वक्त से संगीत के क्षेत्र में हूं लेकिन मेरा समाज के प्रति भी दायित्व है कि अपने पहाड़ी लोगों के साथ काम करूँ और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ हिमाचल के युवाओं में संदेश नशा मुक्ति का संदेश और इसे जनांदोलन बनाया जाए। हर परिवार हर स्टूडेंट युवा इस संदेश को जन जन तक पहुंचाए।
What's Your Reaction?






