हमीरपुर के बीटेक पांचवें सेमेस्टर तक 40 से कम क्रेडिट वाले विद्यार्थियों का अब सातवें सेमेस्टर में होगा पंजीकरण  

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के बीटेक पांचवें सेमेस्टर तक 40 से कम क्रेडिट वाले विद्यार्थियों का अब सातवें सेमेस्टर में पंजीकरण होगा। एचपीटीयू की ओर से विद्यार्थियों को राहत दी गई

Nov 22, 2025 - 15:28
Nov 22, 2025 - 15:32
 0  5
हमीरपुर के बीटेक पांचवें सेमेस्टर तक 40 से कम क्रेडिट वाले विद्यार्थियों का अब सातवें सेमेस्टर में होगा पंजीकरण  

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     22-11-2025

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के बीटेक पांचवें सेमेस्टर तक 40 से कम क्रेडिट वाले विद्यार्थियों का अब सातवें सेमेस्टर में पंजीकरण होगा। एचपीटीयू की ओर से विद्यार्थियों को राहत दी गई है। विद्यार्थियों का सातवें सेमेस्टर में अब आसानी से पंजीकरण होगा। करीब 150 विद्यार्थियों को फायदा होगा। 

जानकारी के मुताबिक एचपीटीयू से संबद्ध बीटेक में विद्यार्थियों को सातवें सेमेस्टर में पंजीकरण के लिए पांचवें सेमेस्टर में कम से कम 40 क्रेडिट होना चाहिए। करीब 150 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनके 40 से कम क्रेडिट थे। इस कारण इनका सातवें सेमेस्टर में पंजीकरण नहीं हो रहा था।

विद्यार्थियों ने एचपीटीयू से समस्या के समाधान की मांग की थी। विद्यार्थियों की मांग पर एचपीटीयू प्रबंधन ने बीटेक विद्यार्थियों को वन टाइम रिलेक्सेशन दी है। अब जिन बीटेक विद्यार्थियों के पांचवें सेमेस्टर तक 40 से कम क्रेडिट होंगे, उनका भी सातवें सेमेस्टर में आसानी से पंजीकरण होगा। 

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि पांचवें सेमेस्टर तक कई विद्यार्थियों के 100 क्रेडिट हो जाते हैं। विद्यार्थियों के हित में सुविधा दी गई है कि जिन बीटेक विद्यार्थियों के 40 से कम क्रेडिट होंगे, उनका भी सातवें सेमेस्टर में पंजीकरण होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow