दशमेश रोटी बैंक का समाज सेवा में कार्य जारी,जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करने पहुंचे उद्योग मंत्री
सिरमौर में बीते 8 वर्षों से समाज सेवा में निरंतर कार्य कर रहा दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है। आज दशमेश रोटी बैंक द्वारा जरूरतमंद निर्धन लोगों को राशन वितरण किया गया
                                दशमेश रोटी बैंक की नई एंबुलेंस सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-06-2025
सिरमौर में बीते 8 वर्षों से समाज सेवा में निरंतर कार्य कर रहा दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है। आज दशमेश रोटी बैंक द्वारा जरूरतमंद निर्धन लोगों को राशन वितरण किया गया। हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान विशेष तौर पर इस सामाजिक कार्य में भाग लेने पहुंचे।
उद्योग मंत्री ने यहां पहुंचे जरूरतमंद निर्धन लोगों को रोटी बैंक द्वारा महीने भर का राशन वितरित किया । इसके पश्चात दशमेश रोटी बैंक द्वारा शुरू की गई नई एंबुलेंस सेवा को भी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मीडिया से बात करते हुए दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा आज यहां सोसायटी द्वारा शुरू की गई नई एंबुलेंस सेवा को हरिजनदी दिखाकर रवाना किया गया है आपातकालीन स्थिति में लोगों को समय रहते अस्पताल पहुंचाने के लिए यह एंबुलेंस लाभदायक सिद्ध होगी।
उन्होंने बताया कि आज गुरुद्वारा परिसर में 50 से अधिक जरूरतमंद लोगों को निशुल्क राशन आटा चावल दालें चीनी नमक रिफाइंड तेल आदि वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि रोटी बैंक का प्रयास है कि भविष्य में भी यह सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहे और आवश्यकता अनुसार जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके।
What's Your Reaction?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                

