संगड़ाह के रेड़ली में महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत आने वाले रेड़ली गांव में महिलाओं ने गत सप्ताह से चल रही पेयजल समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा

Jul 31, 2024 - 13:31
Jul 31, 2024 - 13:32
 0  9
संगड़ाह के रेड़ली में महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह    31-07-2024

जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत आने वाले रेड़ली गांव में महिलाओं ने गत सप्ताह से चल रही पेयजल समस्या को लेकर जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। महिला मंडल की पदाधिकारी बीना देवी, सुमित्रा, जयवंती, गीता, और तारा देवी आदि ने बयान में बताया कि उन्होंने पहले भी विभाग के संबंधित लाइनमैन को मौखिक शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

महिलाओं ने बताया कि पेयजल संकट के कारण गांव के बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष रूप से कठिनाई हो रही है। उन्होंने मांग की है कि जल शक्ति विभाग इस समस्या का शीघ्र समाधान करें ताकि उन्हें राहत मिल सके। कनिष्ठ अभियंता संतोष शर्मा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि रेडली गांव में आज ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है और भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए विभाग ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि दीर्घकालिक समाधान के लिए नियमित निरीक्षण और मरम्मत कार्यों की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो। महिला मंडल ने एसडीओ से नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की है और कहा है कि अगर भविष्य में भी ऐसी समस्याएं आती हैं तो वे फिर से अपनी आवाज उठाएंगी।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow