प्रस्तावित गंगा काॅरिडोर व सौन्दर्यकरण परियोजना में शहर के अन्दर तोड़फोड़ का पूर्ण विरोध : त्रिवाल

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड प्रदेश की जिला ईकाई के महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व में आज इस योजना के सबसे ज्यादा प्रवाहित क्षेत्र अपर रोड़ पर सांकेतिक प्रदर्शन अपने व्यापार बचाओं अभियान प्रथम चरण के तहत काले झण्डो के साथ किया गया

Sep 4, 2024 - 16:41
Sep 4, 2024 - 17:18
 0  10
प्रस्तावित गंगा काॅरिडोर व सौन्दर्यकरण परियोजना में शहर के अन्दर तोड़फोड़ का पूर्ण विरोध : त्रिवाल

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार    04-09-2024

प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल उत्तराखण्ड प्रदेश की जिला ईकाई के महामंत्री संजय त्रिवाल के नेतृत्व में आज इस योजना के सबसे ज्यादा प्रवाहित क्षेत्र अपर रोड़ पर सांकेतिक प्रदर्शन अपने व्यापार बचाओं अभियान प्रथम चरण के तहत काले झण्डो के साथ किया गया। 

प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि हम‌ सौन्दर्यकरण व काॅरिडोर परियोजना में अपना किसी भी व्यापारी को विस्थापित नहीं होने देंगे तोड़फोड़ चाहे छोटी हो या बड़ी दर्द सबका बराबर हैं पहले भी हरकी पौड़ी व कृष्णानगर में तोड़फोड़ हुई लेकिन चोड़ीकरण की जगह कहा गयी यह शोचनीय विषय हैं आज भी वहा पर उतना स्थान उपलब्ध हैं क्या ?

आज अन्य जगहों के मुकाबले हरिद्वार की तुलना की जा रही हैं जबकि हरिद्वार की भौगोलिक दिशा व दशा अन्य स्थानों से अलग हैं एक तरफ गंगा व दूसरी तरफ पाहड़ हैं तो सरकार की मंशा शहर को तोड़कर मैदानी मरघट बनाने की हैं यदि लोगों की व्यापार स्थली नहीं बचेगी तो व्यापार कैसा ? व्यापार मण्डल कैसा ? व्यापारी नेता कैसे ?

केंद्र सरकार जो योजनाएं ला रही है उसे पर जनप्रतिनिधियों चाहे सांसद व विधायक हो किसी का नहीं है पहले आयुर्वेद विश्वविद्यालय एनडीआरफ को सेंटर आईटीबी का सेंटर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इनलैंड केक्टर डिपो योजनाओं को क्षेत्रवाद का शिकार बनाकर अन्य जगहों पर भेज दिया गया है अब प्रस्तावित आयुर्वेद एम्स में भी रोड़े अड़काए जा रहे हैं। 

उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि प्रस्तावित योजनाओं को सप्त ऋषि से चमगादड़ टापू पंतदीप रोड़ीबेल वाला बैंरागी केम्प होते हुए सिंचाई विभाग की जमीनो पर धरातल पर उतारा जाए ताकि शहर विस्थापन की मार से बच सके प्रदर्शन के प्रथम चरण के समापन के पश्चात वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेश गुप्ता ने सरकार से कहा कि प्रथम चरण शहर को हरकी पौड़ी से रेलवे स्टेशन तक जो कि वास्तविक हरिद्वार की आत्मभाव दिया हैं। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow