सुक्खू सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में जोड़ दी एक और नई शर्त जानिए किसे मिलेंगे 1500 रूपये 

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में सरकार ने एक और नई शर्त जोड़ दी है। इसके तहत ग्राम पंचायत में फॉर्म वेरीफाई होने के बाद से ही महिलाओं को सम्मान राशि दी जाएगी। फार्म जमा करने की तिथि से महिलाओं को यह लाभ नहीं मिलेगा। यानी कि जिन महिलाओं ने बीते महीनों में इस योजना के तहत आवेदन किया है, उन महिलाओं को आवेदन करने की तिथि से इसका लाभ नहीं मिलेगा

Oct 18, 2024 - 00:08
Oct 18, 2024 - 00:38
 0  62
सुक्खू सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में जोड़ दी एक और नई शर्त जानिए किसे मिलेंगे 1500 रूपये 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  17-10-2024
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में सरकार ने एक और नई शर्त जोड़ दी है। इसके तहत ग्राम पंचायत में फॉर्म वेरीफाई होने के बाद से ही महिलाओं को सम्मान राशि दी जाएगी। फार्म जमा करने की तिथि से महिलाओं को यह लाभ नहीं मिलेगा। यानी कि जिन महिलाओं ने बीते महीनों में इस योजना के तहत आवेदन किया है, उन महिलाओं को आवेदन करने की तिथि से इसका लाभ नहीं मिलेगा। 
ग्राम पंचायतों या नगर परिषदों की बैठक में फॉर्म वेरीफाई होने के बाद से ही महिलाओं को 1500 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। योजना के लिए पात्र पाए जाने पर महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। ऐसे में साफ हो गया है कि जिन महिलाओं ने बीते अप्रैल, मई, जून महीने या इसके बाद आवेदन किया था, उन्हें इस अवधि से इसका लाभ नहीं मिलेगा। यानी कि इसका कोई एरियर नहीं मिलेगा। हालांकि प्रदेश में महिलाएं उम्मीद कर रही थी कि आवेदन की तिथि से उनको इसका लाभ दिया जाएगा, लेकिन सरकार की इस शर्त ने महिलाओं की आशाओं पर पानी फेर दिया है। 
बताया जा रहा है कि विभाग के तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालयों से फॉर्म संबंधित ग्राम पंचायतों को भेजे जा रहे हैं और कई जगह तो यह फार्म वेरीफाई भी कर लिए गए हैं। गौर हो कि बीते दिनों सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत आए फॉर्म की वेरिफिकेशन ग्राम सभाओं व नगर परिषदों की बैठकों में करवाने का फैसला लिया था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव आशीष सिंहमार का कहना है कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत पात्र महिलाओं को ग्राम सभा से फॉर्म के वेरिफिकेशन होने वाले दिन से ही सम्मान राशि दी जाएगी। ग्राम पंचायतों में फॉर्म के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow