स्थानीय बच्चों को घरद्वार पर ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार का लक्ष्य : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र के दौरे पर थे जहाँ उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। रोहित ठाकुर ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय बघाल के विद्यालय का लोकार्पण किया। रोहित ठाकुर ने इस उपलक्ष्य पर स्थानीय ग्रामीणों को बधाई देते हुए बताया कि इस भवन के निर्माण से क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों को और अधिक बल मिलेगा और स्थानीय बच्चों को घरद्वार पर ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र के दौरे पर थे जहाँ उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। रोहित ठाकुर ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय बघाल के विद्यालय का लोकार्पण किया। रोहित ठाकुर ने इस उपलक्ष्य पर स्थानीय ग्रामीणों को बधाई देते हुए बताया कि इस भवन के निर्माण से क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों को और अधिक बल मिलेगा और स्थानीय बच्चों को घरद्वार पर ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि उबादेश क्षेत्र उनकी विधानसभा का एक बड़ा और महत्वपूर्ण भाग है और यहाँ से उनका एक भावनात्मक और पारिवारिक सम्बन्ध है जिसकी नींव ठाकुर रामलाल के समय में रखी गयी थी और आज भी उबादेश क्षेत्र से उन्हें पूरा सहयोग और आशीर्वाद मिलता है। विकास कार्यों कि चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान उबादेश क्षेत्र में विकास के नए आयाम प्रतिस्थापित हुए हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग विकास कार्य सुनिश्चित हुए है।
What's Your Reaction?