नेशनल हेराल्ड की चार्जशीट पर भड़की युवा कांग्रेस , शिमला में ईडी दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन , फूंका पीएम मोदी का पुतला

नेशनल हेराल्ड चार्जशीट मामले में युवा कांग्रेस भड़क गई है। शिमला में  युवा कांग्रेस ने ईडी निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।  साथ ही पीएम मोदी का पुतला फूंका। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष के झूठे मामले दर्ज करने के आरोप लागए

Apr 19, 2025 - 18:56
Apr 19, 2025 - 19:44
 0  5
नेशनल हेराल्ड की चार्जशीट पर भड़की युवा कांग्रेस , शिमला में ईडी दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन , फूंका पीएम मोदी का पुतला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  19-04-2025
नेशनल हेराल्ड चार्जशीट मामले में युवा कांग्रेस भड़क गई है। शिमला में  युवा कांग्रेस ने ईडी निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।  साथ ही पीएम मोदी का पुतला फूंका। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष के झूठे मामले दर्ज करने के आरोप लागए। 
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई ईडी का दुरुपयोग कर रही है और यह जांच एजेंसियां स्वतंत्र है लेकिन इनका नाम भाजपा एजेंसी रखना चाहिए। क्योंकि जब भी देश में कहीं चुनाव होते हैं तो भाजपा विपक्ष के नेताओं को डराने धमकाने के लिए ईडी का प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर झूठे मुकदमे मनाया जा रहे हैं। 
यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी राहुल गांधी पर कई झूठे मुकदमे बनाए गए हैं , लेकिन ईडी को कुछ नहीं मिला केवल उन्हें परेशान करने के लिए इस तरह के का काम किया जा रहा है। इसके खिलाफ आज यहां पर युवा कांग्रेस द्वारा सांकेतिक का धरना दिया गया है , लेकिन आने वाले समय में यदि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग नहीं रोका गया तो उग्र आंदोलन भी युवा कांग्रेस करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow