राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत कृषकों को बताई कृषि की नवीनतम तकनीकें , केवीके रामपुर में दी ट्रेनिंग 

कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में आज (शनिवार) को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की आत्मा परियोजना के तहत आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ। इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एवं अधिवक्ता विजय डोगरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस प्रशिक्षण शिविर में अंब और गगरेट विकास खंडों के 46 सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (सीआरपी) ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को प्राकृतिक खेती की तकनीकों, लाभों और व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी देना था ताकि वे अपने क्षेत्रों में किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रेरित कर  सकें

Aug 30, 2025 - 19:10
Aug 30, 2025 - 19:20
 0  6
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत कृषकों को बताई कृषि की नवीनतम तकनीकें , केवीके रामपुर में दी ट्रेनिंग 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  30-08-2025
कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में आज (शनिवार) को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की आत्मा परियोजना के तहत आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ। इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य एवं अधिवक्ता विजय डोगरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस प्रशिक्षण शिविर में अंब और गगरेट विकास खंडों के 46 सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (सीआरपी) ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को प्राकृतिक खेती की तकनीकों, लाभों और व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी देना था ताकि वे अपने क्षेत्रों में किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रेरित कर  सकें।

विजय डोगरा ने कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल किसानों की आमदनी में बढ़ौतरी करती है बल्कि यह स्वास्थ्यवर्धक भोजन और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में भी सहायक है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आहवान किया कि वे अपने-अपने क्लस्टरों में जाकर किसानों के साथ इस ज्ञान को साझा करें और उन्हें प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित करें। श्री डोगरा ने कहा कि वर्तमान सरकार प्राकृतिक खेती के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने वाली पहली सरकार है। 
उन्होंने गौ-संवर्धन पर बल देते हुए कहा कि गौवंश से प्राप्त गोबर और गोमूत्र का उपयोग कर जीवामृत और घन जीवामृत जैसे जैविक घटक घर पर ही तैयार किए जा सकते हैं, जो प्राकृतिक खेती में अत्यंत लाभदायक है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से अनुसूचित जाति के लिए संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। आतमा परियोजना के निदेशक ऊना वीरेंद्र बग्गा ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर रही है जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि  हो सके और वे रसायन मुक्त खेती की ओर अग्रसर हों।

इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव और विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण ने उन्हें प्राकृतिक खेती की गहराई से समझ दी है और वे अब अपने क्षेत्रों में किसानों को अधिक प्रभावशाली तरीके से मार्गदर्शन कर सकेंगे। साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर आत्मा परियोजना निदेशक वीरेंद्र बग्गा, उप निदेशक उद्यान विभाग केके भारद्वाज, डॉ संजय कुमार, डॉ. मीनाक्षी सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow