यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-12-2025
हिमाचल भाजपा ओबीसी मोर्चा ने आरोप लगाया है कि एक तरफ जाकर केंद्र सरकार ओबीसी समाज से जुड़े लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस समाज से जुड़े हितों को लेकर गंभीर नहीं है। नाहन में आज भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव पवन चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ओबीसी समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर गंभीर है और कई कल्याणकारी योजनाएं समाज के हित में चलाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार समाज की अनदेखी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार के भीतर सरकार के मंत्रियों में कोई तालमेल नहीं है और समाज का हर वर्ग इस सरकार से तंग आ चुका है।
पवन चौधरी ने यह भी कहा कि आने वाले समय में पंचायतीराज और विधानसभा चुनाव में ओबीसी मोर्चा की हिमाचल प्रदेश के भीतर अहम भूमिका रहने वाली है। उन्होंने कहा कि मोर्चा द्वारा ओबीसी बाहुल क्षेत्रों में हर बूथ पर 10 नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। वही ऐसे स्थान जहां ओबीसी समाज की कम संख्या है वहां 5 नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है ताकि संगठन को और मजबूत किया जा सके।