20 सितंबर को सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे पेंशनर्स ,मांगों को लेकर बोलेंगे हल्ला

हिमाचल के पैंशनर्ज व कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है। सरकार के खिलाफ इसी रोष को लेकर 20 सितम्बर को पैंशनर्ज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश पेंशनर्सएसोसिएशन की बैठक आज कालीबाड़ी हॉल शिमला में हुई

Sep 17, 2024 - 19:51
 0  34
20 सितंबर को सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे पेंशनर्स ,मांगों को लेकर बोलेंगे हल्ला

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-09-2024

हिमाचल के पैंशनर्ज व कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है। सरकार के खिलाफ इसी रोष को लेकर 20 सितम्बर को पैंशनर्ज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश पेंशनर्सएसोसिएशन की बैठक आज कालीबाड़ी हॉल शिमला में हुई। जिसमें धरने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन केबी अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स ने सरकार के लिए वार्ता का समय दिया था लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया। अब पेंशनर्स लंबित डीए एरियर की मांग को लेकर 20 सितंबर को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। 

उन्होंने कहा कि पेंशनर्स की बहुत देनदारियां बाकी है, जो पूर्व की सरकार के समय से चली आ रही है। इसका खामियाजा बीजेपी सरकार ने भुगत लिया है। 1 जनवरी 2016 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज दिन तक संशोधित पैंशन के एरियर, लीव इंकैशमैंट, ग्रैच्युटी व कम्युटेशन नही दी गई है। 

पेंशनरों को 10 तारीख को इतिहास में पहली बार पेंशन दी गई है। सरकार 3 करोड़ बचाने के बात कह रही है लेकिन पेंशनरों को इससे नुकसान हो रहा है। 20 सितंबर को प्रदेश व्यापी धरने के द्वारा सरकार को चेताया जाएगा अगर फिर भी उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं करती है तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow