27 मार्च को भाजपा विधानसभा का घेराव करेंगी भाजपा : संदीपनी
भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा की 27 मार्च को भाजपा विधानसभा का घेराव करने जा रही है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज्य में माफिया पनप रहा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-03-2025
भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा की 27 मार्च को भाजपा विधानसभा का घेराव करने जा रही है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज्य में माफिया पनप रहा है, हिमाचल में खनन, डब्बा, कबाड़, नशा, शराब, ट्रांसफर माफिया सरकार के संरक्षण मेंचल रहा है।
हिमाचल प्रदेश में मित्रों की सरकार तो चल रही है पर मित्रों द्वारा चलाए गए माफिया राज को भी संरक्षण मिल रहा है, कांग्रेस सरकार के नेताओं को बताना ही होगा कि कौन से ऐसे मित्र है जिन्होंने हिमाचल प्रदेश में माफिया को संरक्षण दिया हुआ है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वित्तीय आपातकाल लग चुकाहै, सभी भुगतान बंद है और हिमाचल प्रदेश की आर्थिक बद से बत्तर हो गई है जिसके लिए केवल मात्र वर्तमान कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।
What's Your Reaction?






