51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप-चुनाव की अधिसूचना जारी

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल की ओर से आज 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है

Jun 14, 2024 - 19:16
 0  8
51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप-चुनाव की अधिसूचना जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  14-06-2024

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल की ओर से आज 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 
इसके अनुसार उप-चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से प्रारम्भ हो गई है और 21 जून, 2024 तक प्रत्याशी प्रातः 11.00 बजे से सायं 03.00 बजे तक उपमंडलाधिकारी (ना.) के कोर्टरूम में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन नहीं भरे जाएंगे। 
नामांकन पत्रों की जांच सोमवार 24 जून, 2024 को प्रातः 11.00 बजे की जाएगी और नामांकन वापिस लेने की तिथि बुधवार 26 जून, 2024 को सायं 03.00 बजे तक निर्धारित की गई है। 
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान की तिथि 10 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई है और मतदान का समय प्रातः 07.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन आज कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow