अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पंजीकरण तिथि बढ़ी, अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 25 अप्रैल कर दिया गया

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 10-04-2025
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 25 अप्रैल कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बी एस भंडारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर 25 अप्रैल, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
उन्होंने जिला ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर के इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित समय अवधि के भीतर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने का आग्रह किया है।
What's Your Reaction?






