अध्यक्ष वित्त आयोग ने रामपुर में जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग नन्द लाल ने द्वीप प्रज्वलित कर किया

Sep 17, 2024 - 19:30
 0  11
अध्यक्ष वित्त आयोग ने रामपुर में जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

चार दिवसीय प्रतियोगिता में 21 खण्ड़ की 848 छात्राएं भाग लेगे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    17-09-2024

पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग नन्द लाल ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।17 सितम्बर से 20 सितम्बर 2024 तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में शिमला जिला के 21 खण्ड़ की 848 छात्राएं भाग ले रही है। 

उन्होने छात्राओं से कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेले और प्रतिस्पर्धा में विजेता बन कर राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल हो या पढ़ाई सभी में प्रतिस्पर्धा अधिक है और जो बच्चें अधिक मेहनत व परिश्रम करेगे वहीं आगे बढ सकेगे। उन्होंने कहा कि खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी विशेष ध्यान देकर अच्छे अंक प्राप्त करें। 

खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है अपितु बच्चों में अनुशासन भी बना रहता है। आज के समय में एक अनुशासित व परिश्रमी बालक या बालिका ही आगे बढ़कर नई उचाइयां हासिल कर सकता है। नन्द लाल ने कहा कि इस जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो, कबडडी, बैडमिंटन, योगा, शतरंज, जूड़ो व रेसलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज रामपुर आर.सी. गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान पर्यटन निदेशक यशपाल सोनी, सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमलता, पंचायत समिति अध्यक्ष रामपुर आशीष कायथ, जिला परिषद सदस्य बिमला शर्मा, नामित पार्षद सुशील ठाकुर भी उपस्थित रहे।  
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow