अनिरुद्ध सिंह ने अंगदान की शपथ लेकर पेश की मिसाल,अंगदान-जीवन संजीवनी अभियान का किया शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-07-2025
पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अंगदान कर एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अंगदान का संकल्प लेते हुए लोगों से भी इस पुनीत कार्य में आगे आने की अपील की। मंगलवार को अपने कार्यालय में ऑनलाइन अंगदान शपथ पत्र भरा । उनके इस कदम से शिमला सहित पूरे प्रदेश में जागरूकता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
पंचायती राज मंत्री की शपथ के साथ प्रदेश में स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) हिमाचल प्रदेश की ओर से विशेष थीम पर "अंगदान - जीवन संजीवनी अभियान " का शुभारंभ किया गया। मंत्री अनिरुद्ध ने कहा कि अंगदान से किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि डॉक्टर पुनीत महाजन लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं और जीते जी हर व्यक्ति किसी न किसी के लिए कुछ करता है लेकिन जीवन तक सार्थक होता है जब मरने के बाद नया जीवन मिल सके। यदि किसी की आंखों में रोशनी नहीं है अंगदान से लोगों के काम आ सके तो उनका नया जीवन मिला मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मरने के बाद शरीर दाह संस्कार के लिए होता है ।यदि अंग किसी के काम आए तो उससे बड़ा पुण्य कुछ नही हो सकता है। सबको पंजीकृत होना चाहिए ।इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल है ओर घर बैठे ही अंगदान का शपथ पत्र भर सकते हैं ओर अस्पतालों में जाकर अनुदान कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात करेंगे की इसके लिए अलग से एक टीम होनी चाहिए।
इसके लिए प्रदेश में अलग से ग्रीन कॉरिडोर की स्थापना की जानी चाहिए। बड़े शहरों में इसकी व्यवस्था ग्रीन कॉरिडोर बने हुए हैं इसके लिए अलग से टीम बनाई होती है हिमाचल प्रदेश में भी बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार होना चाहिए और तैयारी में भी होनी चाहिए।
What's Your Reaction?






