आयरन, कैल्शियम , प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से युक्त है लोकल व्यंजन , संतुलित  आहार पर बल

महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोमवार को बाल विकास परियोजना सुजानपुर की ग्राम पंचायत पनोह में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह जागरुकता शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह बिरला ने पोषण माह के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधिओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी

Sep 25, 2023 - 19:40
 0  14
आयरन, कैल्शियम , प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से युक्त है लोकल व्यंजन , संतुलित  आहार पर बल
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  25-09-2023
महिला एवं बाल विकास विभाग ने सोमवार को बाल विकास परियोजना सुजानपुर की ग्राम पंचायत पनोह में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण माह जागरुकता शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह बिरला ने पोषण माह के अंतर्गत आयोजित की जा रही गतिविधिओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
उन्होंने अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से भी लोगों को अवगत करवाया। इससे पहले सुजानपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि और शिविर में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया तथा पोषण अभियान के से संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वंदना ठाकुर ने पौष्टिक आहार एवं खाने में आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन युक्त आहार शामिल करने हेतु लोगों को जागरूक किया। 
वित्तीय विशेषज्ञ नीतू राठौर ने वित्तीय साक्षरता से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। जबकि, स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर सही पोषण का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान अनिल शामा , बीडीसी सदस्य आरती देवी , स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर निशांत ठाकुर , आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. शिवानी शर्मा , सुपरवाइजर रीता और स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow