ऊना में राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

भाषा एवं संस्कृति विभाग ऊना द्वारा राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में लता मंगेशकर कला केन्द्र समूरकलां में जिला स्तरीय भाषण, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन

Sep 11, 2025 - 15:53
 0  10
ऊना में राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    11-09-2025

भाषा एवं संस्कृति विभाग ऊना द्वारा राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में लता मंगेशकर कला केन्द्र समूरकलां में जिला स्तरीय भाषण, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला भाषा अधिकारी ऊना निक्कू राम ने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग हिन्दी भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में महत्वूपर्ण भूमिका निभा रहा है। 

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला ऊना के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 210 छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में प्रो० सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय महाविद्यालय से डा० शाकुन्तला देवी राणा, राजकीय कन्या महाविद्यालय ऊना से डॉ ओंकार सिंह, राजकीय महाविद्यालय ऊना से श्रेयसी, सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय डोहगी से डाव मुकेश कुमार तथा सेवानिवृत्त प्रवक्ता डाव बालकृष्ण सोनी निर्णायक मण्डल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

निक्कू राम ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में 73 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमान्दरी की छात्रा मौली ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुगलैड़ के छात्र कानन चौधरी ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगल जरियाला की छात्रा आरुषि ने तृतीय औरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसाल की छात्रा श्रुति ने चौथा स्थान हासिल किया।

इसके साथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता में 66 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ईसपुर की छात्रा ने खुशबु प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलरूही की छात्रा अंकिता ने द्वितीय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना की छात्रा सेजल ने तीसरा और सरस्वती विद्या मन्दिर चिंतपूर्णी की छात्रा रुद्रांशी ठाकुर चौथे स्थान पर रहीं।

उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला ऊना एवं हमीरपुर के विभिन्न विद्यालयों के 73 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें सन्त धनी राम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गगरेट की छात्रा एंजल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ललड़ी की छात्र देवेन्द्र कुमार ने दूसरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भलौण की छात्रा खुशबु ने तीसरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बेहड़ा की छात्रा रिया शर्मा, राजकीय उच्च विद्यालय बुढ़वार के छात्र विधान्त राज ठाकुर एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुगलैहड़ की छात्रा महक ने चौथा स्थान प्राप्त किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow