एसटी क़ानून को लागू न करने का विरोध जारी,24 घंटे के अनशन पर बैठे युवा....

गिरिपार क्षेत्र के सतौन में हाटी युवाओं के जनजातीय प्रमाण पत्र जारी न होने पर गुस्साए युवाओं ने रविवार को अनशन किया। 24 घंटे के सांकेतिक अनशन में 14 युवा बैठे। शाम तक इनकी संख्या 18 हो गई

Dec 24, 2023 - 19:27
 0  15
एसटी क़ानून को लागू न करने का विरोध जारी,24 घंटे के अनशन पर बैठे युवा....

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      24-12-2023

गिरिपार क्षेत्र के सतौन में हाटी युवाओं के जनजातीय प्रमाण पत्र जारी न होने पर गुस्साए युवाओं ने रविवार को अनशन किया। 24 घंटे के सांकेतिक अनशन में 14 युवा बैठे। शाम तक इनकी संख्या 18 हो गई। इस मौके पर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष तरुण शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझ कर इस मुद्दे को लटका रही है।

यह मुद्दा अब कोर्ट में भी चला गया है। सरकार दूसरे समुदाय के लोगों को भी गुमराह कर रही है ताकि हाटी समुदाय को उनका हक न मिल सके। इंद्र सिंह राणा ने हाटी अधिकार के आंदोलन के लिए गठित मंच को राजनीति से दूर रखने का आह्वान किया। रेणु नेगी ने महिलाओं से अपने बच्चों के अधिकार के लिए आगे आने का आह्वान किया।


मंच से युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि एक महीने के भीतर हाटी समुदाय को जनजातीय प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए तो वह मंत्रियों को काले झंडे दिखाकर अपना रोष प्रकट करेंगे।

अनशन पर बैठे युवाओं में तरुण शर्मा, रोहित चौहान, तरुण ठाकुर, अभी ठाकुर, प्रदीप तोमर, सौरभ चौहान, विक्रम चौहान, रघुवीर चौहान, मनीष चौहान, प्रवेश तोमर, प्रदीप चौहान, कर्ण शर्मा, कपिल चौहान, अमन ठाकुर, हन्नी शर्मा, सचिन चौहान, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow